VIDEO: रीवा में बच्ची को बाइक से कुचलने की कोशिश! देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो
Rewa Video: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक बच्ची को उस समय बाइक से कुचलने की कोशिश की गई, जब वह अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर चल रही बच्ची को टक्कर मारी और वह नीचे गिर गई, जिससे बच्ची को गंभीर चोटें भी आईं. बदमाश मौके से फरार हो गए. बच्ची ने पूरी घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.