VIDEO: फेमस सॉन्ग `डफली वाले` पर आंटी ने किया ऐसा जोरदार डांस, देखकर महफिल के लोग भी रह गए हैरान
May 06, 2023, 15:44 PM IST
Aunty Ka Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते है. कभी भाभी का जोरदार डांस महफिल लूट लेता है, तो कभी आंटी की जबरदस्त परफॉर्मेंस दिल जीत लेती है. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे आप भी लूप में बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में एक एक शादी फंक्शन के दौरान लाल साड़ी पहनीं एक आंटी ठुमके लगाते हुए गजब का डांस कर रही हैं. वीडियो में आंटी के डांस स्टेप्स देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे और आंटी की तारीफ करते नहीं थकेंगे.