Hahakari Dance: आंटी का हाहाकारी डांस! हंसे नहीं तो आप हैं इमोशन लेस
Aunty Ka Hahakari Dance: इंस्टाग्राम पर rani.kawale.161 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दो महिलाएं डांस करते दिख रही हैं. बताया जा रहा है ये स्कूल टीचर हैं. दोनों बच्चों का मनोरंजन कर रही है. अचानक एक महिला को पहली महिला बुलाती है और फनी डांस करने लगती है. ऐसे में अब वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि आंटी का हाहाकारी डांस! हंसे नहीं तो आप हैं इमोशन लेस. आप भी देखें ये वीडियो.