एक बार फिर कैमरे में कैद हुई स्टीव स्मिथ की बेईमानी, देखें यह VIDEO
Jan 11, 2021, 22:36 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को भारतीय बल्लेबाज ड्रॉ कराने में सफल रहे. इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ की बेईमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी के दौरान 'गार्ड' लेते हुए स्टंप की दिशा में लाइन खींची थी. उसी लाइन को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिटाकर दूसरी लाइन खींचते नजर आए. सोशल मीडिया पर VIDEO के वायरल होते ही उनकी खूब आलोचना हो रही है. आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को साउथ अफ्रीका में हुए 'बॉल टेम्परिंग' स्कैंडल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 1 साल का बैन झेलना पड़ा था.