Auto Expo 2023: सज गया गाड़ियों का मेला, यहां मिलेंगी लग्जरी कारें
Jan 11, 2023, 19:22 PM IST
Auto Expo 2023: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है AUTO EXPO 2023. Explore the world of mobility के थीम के साथ नई गाड़ियों की प्रदर्शनी लग चुकी हैं. 40 से भी ज्यादा कंपनियां इसमें अपने नए मॉडल को रिवील कर रही हैं. Vintage Car, Supercar और Ethanol Pavilion के साथ इस एक्सपो में इलेक्ट्रानिक गाड़ियों के शौकीन लोगों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा.