Betul News: अयोध्या राम मंदिर के साथ ही MP के इस मंदिर में भी होगी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram temple consecration: अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के ऐतिहासिक दिन बैतूल में भी श्री लीला देव बाबा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. अब अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही उसी मुहूर्त में बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी तन्मयता के साथ में लगे हुए हैं और मंदिर निर्माण की तैयारी से लेकर समारोह की तैयारी में जुटे हुए हैं. जिसको लेकर महिलाओं में भी खाता उत्साह देखा जा रहा है.