Pran Pratishtha Utsav: राममय हो गई शादी! सीता-राम बने दुल्हन-दूल्हा, देखें मनमोहक वीडियो
Pran Pratishtha Utsav in Khandwa: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे देश का माहौल राममय हो गया. इसी माहौल में खंडवा के बावड़िया काज़ी गांव की शादी भी अछूती नहीं रही. यहां दूल्हा दुल्हन राम और सीता बन गए. बावरिया काज़ी गांव की प्रियांशी का रिश्ता भेरूखेड़ा के राजेश के साथ तय हुआ था. राजेश सुबह 10:00 बजे भेरुखेड़ा गांव से बारात लेकर आए. इसी समय अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव चल रहा था. इसी उत्सव के दौरान दूल्हे को राम और दुल्हन को सीता के रूप में तैयार कराकर बारात मिकाली गई. पूरी शादी का वातावरण राममय हो गया.