Azadi Ka Amrit Mahotsav:1947 से `105 वर्ष पहले` एक विरोध ने हिला दी थी अंग्रेजी हुकूमत की नींव
Aug 01, 2022, 00:38 AM IST
Azadi Ka Amrit Mahotsav: ब्रिटिश शासन के विरुद्ध देश की आजादी के लिए लड़ी गई 1857 की क्रांति को ही प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नाम से जाना जाता है, लेकिन 1857 संग्राम से पहले भी एक संगठित विद्रोह सन 1842 में हुआ था. इतिहास में इसे बुंदेला विद्रोह के नाम से जाना गया, जिसने एक वर्ष तक अंग्रेज़ी सरकार की नींद उड़ा कर रख दी. इस विद्रोह ने ही 15 वर्ष बाद होने वाली 1857 की क्रांति की नींव रखने का काम किया.