आजाद भारत में गुलाम था भोपाल, फिर 659 दिन बाद फहराया था तिरंगा VIDEO
Aug 10, 2022, 10:22 AM IST
आज़ादी के 75 साल की 75कहानी में हम आपको सुनाएंगे15 अगस्त के दिन भारत को मिली थी आजादी पर ढाई साल बाद 1 जून 1949 को आजाद हुआ था भोपाल.आखिर ऐसा क्या हुआ था कि आजाद भारत में एक हिस्सा ऐसा भी मौजूद रहा जहां भारत सरकार की नहीं बल्कि नवाब की हुकूमत थी. देखिए वीडियो....