जानिए पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी को, जिसने उखाड़ फेंका था अंग्रेजों का झंडा VIDEO
Aug 05, 2022, 18:44 PM IST
आज़ादी के 75 साल की 75 कहानी में हम आपको सुनाएंगे यूनियन जैक को मिट्टी में मिलाने वाली पहली महिला सेनानी की कहानी. आपको बता दे कि देश को आजादी दिलवाने में सिर्फ सेनानियों का ही योगदान नहीं रहा बल्कि महिलाओं का भी योगदान रहा. ऐसे ही एक बाहुदुर महिला की कहानी हम आपको सुनाने जा रहें हैं. जिनके आगे अंग्रेजो ने अपने घुटने टेक दिए थे. देखिए वीडियो....