Azadi ka Amrit Mahotsav: एक ऐसी लड़ाकू रेजिमेंट जिसमें सैनिकों के पद पर थी केवल महिलाएं
Aug 13, 2022, 18:55 PM IST
Azadi ka Amrit Mahotsav: झांसी की रानी रेजिमेंट भारतीय राष्ट्रीय सेना INA की महिला रेजिमेंट थी, जिसका उद्देश्य परतंत्र पड़े भारत में ब्रिटिश राज को उखाड़ फेंकना था. यह द्वितीय विश्व युद्ध की एक ऐसी लड़ाकू रेजिमेंटों थी जिसमें सैनिकों के पद पर सभी महिलाएं थीं. लगभग एक सौ सत्तर कैडेटों के साथ सिंगापुर में अपने प्रशिक्षण शिविर के साथ बल का प्रारंभिक केंद्र स्थापित किया गया था. कैडेटों को उनकी शिक्षा के अनुसार गैर-कमीशन अधिकारी या सिपाही (निजी) का पद दिया जाता था. बाद में, रंगून और बैंकॉक में शिविर स्थापित किए गए और नवंबर 1943 तक, यूनिट में तीन सौ से अधिक कैडेट थे....