लंदन तक किताब में बंदूक छुपाकर ले गया था ये क्रांतिकारी, जलियांवाला बाग नरसंहार का लिया बदला
Aug 12, 2022, 16:22 PM IST
Independence day history : आज़ादी के 75 साल की 75 कहानी में हम आपको सुनाएंगे आजादी के मतवाले क्रांतिकारी ऊधम सिंह कि कहानी कैसे उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लिया था और इस बदले में 13 मार्च, 1940 को पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी...