Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी से 40 साल पहले किसने विदेश में बुलंद किया था भारत का झंडा....
Aug 02, 2022, 00:30 AM IST
भारत की आज़ादी से चार दशक पहले, साल 1907 में विदेश में पहली बार भारत का झंडा एक महिला ने फहराया था. 46 साल की पारसी महिला भीकाजी कामा ने जर्मनी के स्टटगार्ट में हुई दूसरी 'इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस' में ये झंडा फहराया था. उस समय उनके द्वार फहराया गया झंडा भारत के आज के झंडे से अलग और आज़ादी की लड़ाई के दौरान बनाए गए कई अनौपचारिक झंडों में से एक था. देखिए वीडियो.