Azadi Ka Amrit Mahotsav: अंग्रेजों ने किस स्वतंत्रता सेनानी को दी थी 25 रुपये की सजा....
Sat, 06 Aug 2022-2:12 pm,
Azadi Ka Amrit Mahotsav: धनसिंग गौर हल्बा का जन्म वर्ष 1902 में नगरी गांव, रायपुर में हुआ था. राष्ट्र को स्वतंत्र करवाने के उद्देश से धनसिंग प्रमुख आदिवासी नेताओं के साथ सम्मेलनों में जाते थे. उन्होंने 1930 के जंगल सत्याग्रह में भी भाग लिया और गिरफ्तार हुए. उन्हें उस समय 25 रुपये अर्थदंड की सजा दी गई. वे युवाओं को क्रांति और आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित करते थे इसीलिए पुलिस की नजरों में आ गए. आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिये वीडियो....