Azadi Ka Amrit Mahotsav: क्या है झांसी की रानी की डुप्लीकेट झलकारी बाई की कहानी
Aug 06, 2022, 15:55 PM IST
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75 साल की 75 कहानियों में आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी महिला योद्धा के बारे में जिसे आजादी के बाद कागजों में तो जगह नहीं मिली लेकिन लोगों ने उन्हें अपने दिल में जगह जरूर दी, लगातार लोगों ने उन्हें कहानियों के जरिए अपने दिलों में जिंदा रखा है. शहरों के चौराहों पर घोड़े के साथ उनकी मुर्तियों लोगों को उनकी बलिदान की याद दिलाती है. उस वीरांगना का नाम "झलकारी बाई" है...