Python Video: कपड़े की दुकान में अजगर घुसने से दहशत! मच गई अफरा-तफरी
Python Viral Video:मेरठ में एक दुकान के मालिक और ग्राहकों को उस समय झटका लगा जब दुकान के अंदर कपड़ों के बीच एक विशाल अजगर पाया गया. हंगामा तब शुरू हुआ जब एक ग्राहक की नजर सांप पर पड़ी, जिसे पहले तो चूहा समझ लिया गया. जिसके बाद खतरे को भांपते हुए दुकानदार और वहां मौजूद सभी लोगों ने तुरंत दुकान खाली कर दी. तुरंत मेरठ वन विभाग को सूचित किया गया. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...