Baaj Aur Saap: बाज का शिकार बना हरा सांप..! शिकारी के स्टाइल ने लोगों को चौंकाया
Baaj Aur Saap Ka Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई जानवरों के वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बाज और सांप का सामने आया है. जिसमें एक हरा सांप बाज का शिकार बन जाता है. बाज सांप को अपने पंजों में दबोच लेता है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिकारी बाज के स्टाइल ने सबको चौंका दिया.