Mahakal Bhasma Aarti: शनिवार को बाबा महाकाल का हुआ विशेष श्रृंगार, करें भस्मारती के LIVE दर्शन
Baba Mahakal Bhasma Aarti: कालों के काल महाकाल का शनिवाप को विशेष श्रृंगार किया गया. तड़के महाकाल का जलाभिषेक किया गया. इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से उनकी पूजा हुई. भस्मारती के बाद महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. शनिवार को उन्हें शेषनाग का रजत मुकुट, मुंडमाल और रुद्राक्ष की माला पहनाई गई. आप भी करें महाकाल की आरती के दर्शन. देखें पूरा वीडियो-