Video: उज्जैन में शुरू हुआ सावन का त्यौहार, मंत्री विजयवर्गीय ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
Baba Mahakal: सावन माह की शुरुआत होते ही उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की शाही सवारी को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण बताया. विजयवर्गीय ने कहा आज बाबा महाकाल की सवारी निकलेगी. यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उदाहरण है कि बाबा महाकाल खुद लोगों का हालचाल जानने निकलते हैं. हमारे यहां जो पुरानी प्रजातांत्रिक व्यवस्था है यह उसका परिचायक है.