Mahakal Video: राममय हुए महाकाल! देखें दरबार में राम दिवाली का वीडियो; श्रंगार में दिखे राघव
Mahakal Video: उज्जैन। भगवान महाकाल की श्रीराम रूप में संध्या आरती के दौरान श्रृंगार किया गया. 1 लाख दीपों से महाकालेश्वर धाम का आंगन रोशन किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई. पुजारी भरत शर्मा ने बाबा का स्वरूप राम के रूप में तैयार किया. मंदिर परिसर में भगवा ध्वज फहराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल. गर्भ गृह में फुलझड़ी जलाकर दीपावली मनाई गई.