महाकालेश्वर में आजादी का जश्न, तिरंगा के रंग में रंगे बाबा महाकाल, स्वतंत्रता दिवस पर विशेष भस्मारती
Baba Mahakal Special Bhasma Aarti: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाकालेश्वर धाम में भी आजादी के जश्न के रंग नजर आए. सुबह-सुबह बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई. उन्हें तीन रंग के वस्त्र अर्पित किए गए और तिरंगा के रंग में बाबा का श्रृंगार किया गया. इसके अलावा महाकाल मंदिर भी तीन रंगो में सजाया गया. देखिए बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती का वीडियो-