Viral video: हाथी के बच्चे को मिल रही Z plus Security, इस क्यूट वीडियो को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Jun 08, 2023, 15:33 PM IST
वीडियो (Elephant Viral Video) में हाथियों का झुंड एक छोटे से बच्चे को घेरकर चलता हुआ नजर आता है. इसे देखकर ऐसा लगता है मानो हाथी बच्चे को जेड प्लस सुरक्षा (Zed Plus Security) देते हुए चल रहे हों. हाथी के इस क्यूट से वीडियो को IFS अधिकारी सुरेंद्र मेहरा (IFS Surender Mehra Twitter Account) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.