Baby Elephant Rescue: कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, देखें कैसे हुआ JCB से रेस्क्यू
Jan 11, 2023, 12:00 PM IST
Baby Elephant Rescue: जशपुर हाथियों के दल से बिछड़ा हाथी का शावक गिरा कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद बच्चे को JCB की मदद से बाहर निकाला गया. इस काम में ग्रामीणों ने पूरी सहयोग किया. मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के कछार कटंगजोर का है. बताया जा रहा है कि हाथियों का दल लैलूंगा की ओर जा रहा था.