मासूम बच्ची को चाहिए बंदरिया का छोटा सा बच्चा, देखिए दोनों की अनोखी लड़ाई VIDEO
Jul 07, 2022, 10:19 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बच्ची बंदरिया से उसके बच्चे को बार-बार लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन बंदरिया अपने बच्चे को देने को राजी नहीं है. हालांकि छोटी सी यह बच्ची अपनी जिद से बंदरिया के बच्चे को अपनी गोद में ले ही लेती है. फिर बंदरिया अपने बच्चे को बच्ची से दोबारा ले लेती है. देखिए प्यारा VIDEO