Baby Monkey Emotional: मुसीबत में फंसा बंदर मां-मां कर चिल्लाया! वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें
Sep 18, 2022, 18:02 PM IST
Baby Monkey Emotional Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक बंदर का बावुक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खेलते हुए एक बंदर के बच्चे का गला फंस जाता है. वो रोने लगता है. इतने में उसकी मां आती है और इसे बचा लेती है. इंतरनेट पर वीडियो को साउंड इफेक्ट लगाकर वायरल किया गया, जो वाकई में काभी भावुक है. वीडियो देख लोगों के आंखों में आंसू और रहा है वो कह रहे हैं कि आखिर मां तो मां होती है किसी की हो. अब ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडियो पर छाया हुआ है.