Baby Shower in Police Station: थाने में हुई महिला आरक्षक की गोद भराई, पुलिस कर्मियों की हर तरफ हो रही तारीफ
Baby Shower in Police Station: एक महिला आरक्षक की गोद भराई का वीडियो सामने आया है. दरअसल,छतरपुर शहर कोतवाली थाना में पदस्थ महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.गोद भराई कार्यक्रम के लिए थाने को फूल माला से सजाया गया और गीत संगीत के बीच यह कार्यक्रम किया गया.