Badrinath Dham: आज खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, बाबा के जयकारों से गूंजा देवालय
Apr 27, 2023, 08:44 AM IST
Badrinath: उत्तराखंड में स्थित भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7:10 पर पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बद्री विशाल के जयकारे लगाए. बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. उसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. आज भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड स्थित चारों धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है.