Video: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया डांस, राधे-राधे बजते ही थिरक उठे बागेश्वर बाबा
Bageshwar Baba: छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बागेश्वर धाम पर सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं उसी दौरान बागेश्वर धाम के मंच पर जब गुजरात से आए कलाकारों ने अफ्रीकन शैली में राधे राधे गीत बजाया तो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर कलाकारों के साथ जमकर थिरकते नजर आए. बता दें कि बागेश्वर धाम में इन दिनों बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं और इसी कुंभ में 8 मार्च को 151 निर्धन कन्याओं का विवाह होना है. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.