Bageshwar Dham: संत समागम कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्या कर दिया जिससे बीजेपी-कांग्रेस दोनों टेंशन में आ गईं
Dhirendra Krishna Shastri Video: निवाड़ी जिले के रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संत समागम कार्यक्रम में हुए शामिल. इस दौरान उन्होंने मंच से अचानक कहा कि रामराजा के दरबार में रोशनी की अर्जी हो गई सेंकसन जिससे विरोधियों की हो गई है टेंशन.दरअसल, बागेश्वर महाराज ने संत सम्मेलन के मंच के कहा कि रोशनी यादव की रामराजा के दरबार में अर्जी सेंक्शन हो गई है इससे विरोधियों को टेंशन हो रही है, महाराजजी की इस बात ने निवाड़ी विधानसभा के कांग्रेस-बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की टेंशन बढ़ा दी है.