Bagha Ka Video: लड़की ने बाघ को गुदगुदाया! टाइगर को आई ऐसी हंसी कि...देखें वीडियो
Apr 17, 2023, 07:11 AM IST
Bagha Ka Video: सोशल मीडिया पर बाघ और उसके ट्रेनर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. डिसमें ट्रेनर बाघ को गुदगुदी (Girl Tickling) करते नजर आ रही है. बाघ भी मजे से ट्रेनर की गोद में बैठकर मस्ती (Tiger Laughing) कर रहा है. बाघ ट्रेनर पर हमला भी नहीं कर रहा, देखें यह मजेदार वीडियो