Prabhas: `बाहुबली` ने अपनी शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कब करेंगे आखिर शादी
Dec 20, 2022, 16:17 PM IST
साउथ एक्टर प्रभास अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं अब ऐसे में एक्टर का ये वीडियो क्लिप काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें इस शो के दौरान प्रभास से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने बताया कि वो अपनी शादी सलमान के बाद करेंगे’ एक्टर का ये जवाब सुनते ही वहां बैठे सभी ऑडियंस हंसने जोर जोर से हसने लगती हैं. बता दें ये वीडियो टॉक शो अनस्टॉपेबल 2 ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है...