नहीं देखा होगा ऐसी हिंसक लड़ाई का वीडियो, खरगोन में लड़े दो बाहुबली भैंस, देखिए कौन जीता VIDEO
Oct 27, 2022, 12:00 PM IST
मध्यप्रदेश के खरगोन में दो भैंसों की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक का नाम घातक और दूसरे का नाम पृथ्वी हैं. दोनों की लड़ाई देखने को काफी लोग जमा हुए थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही भैंस काफी ताकतवर नजर आ रही है. लेकिन जीत तो किसी एक को ही मिलेगी. ये लड़ाई खरगोन के नर्मदा किनारे मंडलेश्वर में हुई थी. आखिरी में घातक ने पृथ्वी को हराया. देखिए VIDEO