MP में मनाया जाता है `बहुरानी डे`! देखिए सास ने कैसे किया सेलिब्रेशन VIDEO
Oct 02, 2022, 16:44 PM IST
अनिल नागर/राजगढ़: दुनिया भर में कई प्रकार के खास दिवस मनाए जाते हैं. कोई फादर्स डे, कोई मदर्स डे या अन्य कई प्रकार के डे मनाया जाता है. लेकिन आपने कभी किसी को बहुरानी दिवस मनाते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको दिखाएंगे कि अब बहुरानी दिवस भी मनाया भी जाने लगा है और इसे किस तरह से मनाया जा रहा है. दरअसल राजगढ़ की महिलाओं ने 1 अक्टूबर को बहुरानी दिवस के रूप में मनाने की पहल शुरू की है, और यह पहल पिछले साल 2021 में शुरू की गई थी. जिसके बाद से 1 अक्टूबर को बहू रानी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है. देखिए VIDEO