Viral Video: उज्जैन में शरद पूर्णिमा की रात बजरंग दल ने करवाया सनातनी गरबा!भक्ति में झूमते दिखे लोग
Viral Video: उज्जैन में प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के खास अवसर पर बजरंग दल सनातनियों का गरबा के नाम से एक खास आयोजन शहर में करवाता आ रहा है. बीती रात शरद पूर्णिमा के खास पर्व पर बजरंगियों ने सनातनी गरबे का आयोजन करवाया, जहां बच्चो ने मंच पर गणेश वंदना पर प्रस्तुति दी.