Karnataka के बाद एमपी की राजनीति में बजरंगबली की एंट्री, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमान जी को बताया आदिवासी
Jun 10, 2023, 10:33 AM IST
(MPPolitics) मध्य प्रदेश में चुनावी साल (MP Chunav 2023) में जैसे जैसे सियासी पारा चढ़ रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने धार जिले के बाग में हुनमान जी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, वही भगवान हनुमान जी भी आदिवासी हैं.