बालाघाट में न हो जाए कोई अनहोनी! सागर हादसे के बाद शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई
Balaghat Bulldozer Action: एमपी के सागर जिले में कुछ दिनों पहले जर्जर भवन के गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे से सबक लेते हुए ऐसी कोई अनहोनी बालाघाट जिले में न हो इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इस कड़ी में शहर के सबसे व्यस्त इलाका हनुमान चौक स्थित 60 साल पुराने जर्जर भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भवन मालिक ने अमले और कार्रवाई का विरोध भी किया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि सागर हादसे के बाद कलेक्टर ने सभी जर्जर भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.