MP में कांग्रेस की महिला विधायक ने लगाए PM मोदी जिंदाबाद के नारे, Video हो रहा वायरल
Congress MLA Anubha Munjare: बालाघाट से कांग्रेस की महिला विधायक अनुभा मुंजारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्योंकि इस वीडियों में वह पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रही है. दरअसल, मौका था बालाघाट से इतवारी लोकल ट्रेन के उद्घाटन का जहां सांसद ढालसिंह बिसेन के साथ ही कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे भी पहुंची थी. इसी दौरान जब सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए तो कांग्रेस विधायक ने भी पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक का यह अंदाज चर्चा में है, जबकि उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अनुभा मुंजारे ने बीजेपी के दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन को विधानसभा चुनाव में हराया था.