Balaghat: शर्मनाक! करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार,काट लिए पंजे और जबड़े
Oct 23, 2022, 19:46 PM IST
Tenduye Ka Shikar Ka Video:बेलगांव के बिट क्रमांक 228 में वन्य प्राणी तेंदुए का शव मिला है.इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है.मामले के सम्बंध में सुश्री वन्दना पाल रेंजर किरनापुर ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात्रि मुखबीर से सूचना मिली थी कि बेलगांव के बिट क्रमांक 228 में तेंदुए का शव पड़ा है.जिसको लेकर मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई और गाडवी नाले से तेंदुए के शव के साथ.तेंदुए के शिकार में इस्तेमाल जीआई तार ,सैकड़ों इंजेक्शन की छोटी शीशियां एंव बांस के खूंटी को बरामद कर लिया गया है.जबकि तेंदुए के शिकार के मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपियों ने तेंदुए के पंजे और जबड़े को धारदार हथियार से काट कर ले गए थे.