भजन मंडली में जमकर थिरके बालाघाट के विधायक, डांस देख लोगों ने बजाई तालियां VIDEO
Aug 30, 2022, 16:11 PM IST
बालाघाट के भजन मंडली कार्यक्रम में जमकर थिरके पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान वारा सिवनी के विधायक प्रदीप जैसवाल भी रहे मौजूद. दरअसल ये मौका खैरलांजी तहसील के ग्राम सावरी में पोला पाटन पर्व को लेकर स्थानीय हनुमान मंदिर में आयोजित भजन मंडली कार्यक्रम का था. video