Balaghat News: नदी में मिला बाघ शावक का शव, चारों पंजे गायब, शिकार की आशंका
अभय पांडेय Mon, 18 Mar 2024-7:34 pm,
Balaghat News: बालाघाट जिले के वारासिवनी वन विकास निगम अंतर्गत चंदन नदी में एक बाघ शावक का शव उतराता मिला है. जिसकी उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है. बाघ शावक के चारों पंजे पैरों से नदारद हैं, जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि पिछले एक डेढ़ महीने से इस इलाके में एक बाघिन और उसके दो शावकों की आमद देखी गई है. बाघिन ने कुछ मवेशियों का शिकार भी किया है. जिसके चलते इस इलाके के लोग काफी दहशत में थे और कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी थी. फिर भी वन विभाग द्वारा बाघिन और उसके शावकों को जंगल में वापस भेजने के प्रयास नहीं किए गए. बाघ का शव मिलने की जानकारी पर डीएफओ अमित सिंह, वन्यजीव प्रेमी और विधायक विवेक पटेल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा बाघिन के उपस्थिति की सूचना देने के बावजूद वन अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज थे. विधायक विवेक पटेल की एफओ अमित सिंह से हॉट टॉक भी हुई. विधायक पटेल ने बाघ शावक की मौत का जिम्मेदार बताते हुए उच्च स्तरीय जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, डीएफओ पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए.