Balaghat News: नाली के विवाद में खतरनाक हमला, सामने आया CCTV वीडियो
Balaghat News: बालाघाट में नाली को लेकर हुए विवाद में खतरनाक हमले का मामला सामने आया है. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-6 में नाली निर्माण के विवाद में तीन युवकों ने व्यापारी से मारपीट की और तलवार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं पत्थरबाजी भी की गई जिसका CCTV वीडियो सामने आया है. वारदात के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद की और कोतवाली पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, आरोपियों पर अवैध वसूली, लोगों को डराने धमकाने जैसे मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस अब CCTV वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.