बालाघाट में लोगों ने सड़क पर रोपा धान! Video हुआ वायरल
Thu, 28 Jul 2022-10:43 pm,
बालाघाट जिले के परसवाड़ा ग्राम पंचायत में एक ऐसा वार्ड है, जो पिछले 20 सालों से अपने उद्धार की बाट जोह रहा है. हर साल बारिश के मौसम में यहां की सड़क कीचड़ से सरोबार हो जाती है, जिसके चलते यहां के रहवासियों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क पर धान रोप कर अपना विरोध दर्ज कराया. सड़क की हालत ऐसी है कि यहां पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है.ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं ग्राम पंचायत के सहायक सचिव अनिल त्रिवेदी का कहना है कि उक्त मार्ग के आधे हिस्से पर नाली सहित सीसी रोड बनवाई गई लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार मुरुम डालकर कई जगह अतिक्रमण कर लिया, जिससे नाली बंद हो गई और इसके चलते पानी निकासी की समस्या बन गई है.