Balod News: बालोद के जैन राइस मिल में अचानक लगी आग, मच गई अफरा-तफरी
Balod News: बालोद जिले के पाकुरभाट स्थित जैन राइस मिल में आज सुबह अचानक आग लग गई. बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई और उसकी लपटें फैलने लगीं. तुरंत फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को सूचना दी गई. बिजली विभाग ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस घटना के कारण पूरे दिन इलाके में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या से लोग जूझते रहे. आपको बता दें कि जिस जगह पर आग लगी वह चावल और पोहा औद्योगिक स्थल था जहां बड़ी मात्रा में कच्चे और तैयार माल का स्टॉक था.