Balod News: बालोद के खेतों में पहुंची ड्रोन दीदी चित्र रेखा साहू, ऐसे उड़ाए ड्रोन
Balod News: बालोद जिले से पहली ड्रोन दीदी के रूप में चित्ररेखा साहू का चयन हुआ है. वो इस अभियान से जुड़कर काफी खुश हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चित्ररेखा साहू को नमो ड्रोन की चाबी भी सौंप दी. नमो ड्रोन स्कीम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाना का काम चल रहा है. चयन के बाद बालोद की पहली ड्रोन दीदी खेतों पर पहुंची और ड्रोन उड़ाया.