Balod News: रब ने बना दी जोड़ी, इस वामन दूल्हे-दुल्हन की शादी बनी चर्चा का केंद्र
Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. यहां ढाई फीट ऊंचाई वाले वामन जोड़े ने विवाह बंधन में बंधकर प्रेम और दृढ़ इच्छाशक्ति की जीत का प्रतीक स्थापित किया है. सामाजिक मापदंडों से अलग होने के बावजूद, उन्होंने एक दूसरे में अपना जीवनसाथी ढूंढा और नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया.