Burning truck Video: अचानक आग का गोला बनी चलती हुई ट्रक, बाल- बाल बचे ड्राइवर कंडक्टर
Jun 01, 2023, 11:00 AM IST
Burning truck Video: छत्तीसगढ़ के बलोद जिले के गुरुर थाना एनएच-30 हाइवे पर जगतरा टोल प्लाजा पर एक चलती ट्रक में आग लग गई.आग लगते ही टोल प्लाजा में हड़कंप मच गया. पुलिस और टोल कर्मियों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया और ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह डिस्क भारी गर्म हो गया और टायर में आग लग गई.. देखें वीडियो