Tiranga Stopped Violence: तिरंगे से ऐसे रोक ली हिंसा, जाति धर्म में बंटे लोगों को पुलिस ने सिखाई देशभक्ती
Tiranga Stopped Violence In Baloda Bazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के मरदा गांव से बेहतरीन वीडियो सामने आया है. यहां पुलिस ने जाति धर्म में बंटे लोगों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा दिया. मरदा के चौराहे पर हनुमानजी और बाबा साहेब की मूर्ती के स्थान को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल हनुमानजी की मूर्ति हटाकर दूसरी जगह स्थापित की गई थी. उसके बाद वहां अंबेडकरजी की मूर्ति लगाने के लिए चौक खोदवाया जा रहा था. इसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने आने ही वाले थे कि इससे पहले डीएसपी अभिषेक सिंह और टीम ने वहां पर तिरंगा फहरा दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया. अब उनके तरीके की सभी जगह चर्चा हो रही है.