Balodabazar Video: बारिश का कहर! दुल्हा-दुल्हन को गोद में उठा कर पार कराया नाला, देखें वीडियो
Balodabazar Video: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में भारी बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया, जिसके कारण दूल्हा-दुल्हन को कंधे और गोद में उठाकर नाला पार कराना पड़ा. बताया जा रहा है कि जब बारात गई थी, तब नाला सूखा था, लेकिन लौटते समय नाला उफान पर था. पूरी घटना पलारी ब्लॉक के मल्लीन गांव की है.