Balodabazar Violence: गृहमंत्री विजय शर्मा बोले - हिंसा में असामाजिक तत्व शामिल, कानून करेगा अपना काम
Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैंने 6 जून को सतनामी समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी. जिस पर मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया था कि जांच कराई जाएगी. समाज के प्रमुख लोगों ने कहा था कि इसके बाद कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा, लेकिन इस मामले में असामाजिक तत्व शामिल हैं और उन्होंने गड़बड़ कर दी है. कानून अपना काम करेगा.