छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दिखी खगोलीय घटना, आसमान से गिरते गोले को देख कौतुहल में लोग
Jul 31, 2022, 14:21 PM IST
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है इसमें आग की तरह का गोला आसमान से गिरता हुई दिखाई दिया. मामला बलरामपुर, जिले के रामानुजगंज की है. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें रॉकेट की तरह नजर अलग-अलग ऑब्जेक्ट नजर आ रहे हैं, जो जमान की ओर गिर रहे हैं. अब रामानुजगंज के लोगों में इस खगोलीय घटना को लेकर कौतुहल के साथ डर का माहौल भी है.